बॉलीवुड के किंग खान की बेटी कागजों में किसान बन गई हैं. सुहाना ने अलीबाग में एक प्रॉपर्टी खेती के नाम पर खरीदी है. लेकिन इसकी खास बात यह है कि ये जमीन गौरी की मां और बहन की फार्मिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना ने 1.5 एकड़ जमीन खेती के नाम पर खरीदी है. सुहाना ने जमीन अंजलि, रेखा और प्रिया खोत से खरीदी है. जिन्हें यह जमीन अपने माता-पिता से विरासत में मिली है. तीनों बहनों ने इस जमीन के लिए 77.46 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई है. इस जमीन की खास बात यह है कि प्रॉपर्टी डेजा वू फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है. इस कंपनी के डायरेक्टर गौरी खान की मां सविता छिब्बर और बहन नमिता छिब्बर हैं.

यानि सुहाना ने ये जमीन खरीद कर अपनी नानी और मौसी की कंपनी के नाम पर रजिस्टर किया है. जिसकी मालकिन खुद सुहाना हैं. यानि सुहाना इस जमीन पर अग्रिकल्चरिस्ट के तौर पर काम करेंगी. बता दें, डेढ़ एकड़ जमीन की कीमत 12.91 करोड़ रुपये है.