नई दिल्ली:
कीमतों में वृद्धि, जीएसटी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग समेत कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया, वह सड़क पर बैठकर अपना विरोध जाता रहे थे, वहीं आज उनकी मां सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है. लगभग 30 मिनट तक चले गतिरोध के बाद कांग्रेस सांसद को हिरासत में लेकर उसी बस में बिठा दिया गया, जिसमें अन्य सांसदों को पहले ही हिरासत में लिया गया था. राहुल गांधी ने हिरासत से पहले कहा कि भारत में पुलिस का राज है और मोदी एक राजा है.

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, हम संसद में महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग पर चर्चा की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं. राजघाट पर शांतिपूर्ण विरोध की अनुमति मांगी लेकिन अनुमति नहीं दी. राष्ट्रपति जी को ज्ञापन देने की भी अनुमति नहीं मिली और पुलिस हिरासत में लिया गया.

उधर, पूरे मॉनसून सत्र के लिए पार्टी के चार सांसदों को निलंबित किए जाने के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद संसद में विपक्ष को “चुप” करने का विरोध कर रहे थे. राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने की योजना बनाने वाले सांसदों को विजय चौक चौराहे पर रोक दिया गया.

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम पुलिस के नियमों के मुताबिक ही विरोध कर रहे हैं. यह सब पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा विपक्ष को पूरी तरह से नष्ट करने और हमारी आवाज दबाने की साजिश है.हम डरेंगे नहीं, हमारी लड़ाई जारी रहेगी.