नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले और राज्य सरकार पर खतरे की खबरों के बीच राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को फोन किया और लंबी बातचीत की। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे से कहा कि कोरोना संकट में कांग्रेस पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की कांग्रेस पार्टी घटक दल के रूप में गठबंधन के साथ है।

राहुल गांधी ने ऐसे समय में उद्धव ठाकरे से बात की है, जब उन्होंने 26 मई को बयान दिया था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस फैसला लेने की भूमिका में नहीं है। दरअसल जब राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार है, जहां हम अपने हिसाब से फैसला कर सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार है जहां कांग्रेस सबसे छोटा दल है।”

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी दो बड़े दल हैं। जैसे हम कांग्रेस शासित राज्यों में फैसला ले सकते है, वैसे हम महाराष्ट्र में फैसला नहीं कर सकते।”

राहुल गांधी के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कई सवाल खड़े होने लगे थे, जिसमें कहा जाने लगा था कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं यह भी आशंका जताई जाने लगी थी कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस की बात नहीं सुनते।