मुश्ताक़ एम एल ऐ और ख्वाजा अहमद हसन को वर्किंग प्रेजिडेंट की ज़िम्मेदारी

नयी दिल्ली/ कोलकाता: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री तारिक अनवर के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया कौमी तंजीम के संगठन सचिव मोहम्मद अहमद ने आब्जर्वर की हैसियत से अपने कोलकाता दौरे के दौरान कोलकाता की जानी-मानी शख्सियत और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जमील मंजर को पश्चिम बंगाल इकाई का अध्यक्ष बनाने का ऐलान करते हुए आशा प्रकट की कि आने वाले दिनों में जमील मंजर पश्चिम बंगाल में कौमी तंजीम को मजबूत करने का काम करेंगे.

ज्ञात रहे कि श्री तारिक अनवर ने मोहम्मद अहमद को आब्जर्वर बनाकर कोलकाता भेजा था और उन्होंने कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक अनवर से बातचीत के बाद जमील मंजर को अध्यक्ष और मालदा से एमएलए मुश्ताक़ आलम और ख्वाजा अहमद हुसैन को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाने का ऐलान किया. मोहम्मद अहमद ने कहा कि आज जिस तरह से संप्रदायिक शक्तियां अपना फ़न फैला रही हैं वह देश की शांति के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग काफी शिक्षित और पढ़े लिखे हैं. शिक्षा और ज्ञान में बंगाल हमेशा से आगे रहा है. इसलिए हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बंगाल कभी भी नफरत के सौदागरों के आगे सरेंडर नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि बंगाल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मौलाना अबुल कलाम आजाद और काजी नज़रुल इस्लाम जैसे भारत के महान सपूतों की धरती है. यहां हमेशा से लोग मिलजुलकर के रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग नफरत का मुकाबला मोहब्बत से करें और मोहब्बत की लकीर को बढ़ा दें. यही उनकी सबसे बड़ी जीत होगी. मोहम्मद अहमद ने कहा कि ऑल इंडिया कौमी तंजीम गांधीवादी विचारधारा पर आगे बढ़ने वाली संस्था है और बापू के रास्ते पर चलते हुए संस्था ने “नफरत मिटाओ देश बचाओ” मूवमेंट लॉन्च किया है. मोहम्मद अहमद ने कहा कि देश के विकास के लिए सबसे पहले जरूरी है कि नफरत को खत्म किया जाए और यह मोहब्बत से ही खत्म हो सकती है.

उन्होंने लोगों से बापू समेत देश के उन महान योद्धाओं पंडित जवाहरलाल नेहरू मौलाना आजाद रफी अहमद किदवई शहीद भगत सिंह अशफाक उल्ला खान ऐ पी जे अब्दुल कलाम जैसे उन तमाम महान योद्धाओं की कुर्बानियों को पढ़ने की अपील की जिन्होंने देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए बलिदान दिया. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने कभी यह सोचा भी नहीं था कि आने वाले समय में नफरत के सौदागर देश को धर्म जाति और समुदाय के आधार पर विभाजित करके वोट हासिल करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत सूफी संतों और ऋषि मुनियों की धरती है. यहां हमेशा से प्यार और प्रेम की गंगा बही है और इसी की अपेक्षा की जानी चाहिए.

उन्होंने सिविल सोसाइटी से भी आगे आने और नफरत के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की. उन्होंने मीडिया जगत के लोगों से भी सच को सच कहने और झूठ को झूठ कहने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की सबसे बड़ी भूमिका है. इसलिए मीडिया अपनी भूमिका से पीछे नहीं हट सकती.

इस अवसर पर जमील मनज़र अध्यक्ष पश्चिम बंगाल ऑल इंडिया कौमी तंजीम ने कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तारिक अनवर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से तारिक अनवर साहब ने मुझ पर भरोसा जताया है मेरी पूरी कोशिश होगी कि उस भरोसे को कायम रखा जाए. उन्होंने कहा कि आने वाले 1 महीने में वह पूरे प्रदेश की कमेटी का ऐलान करेंगे और यह ऐलान राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक अनवर की उपस्थिति में होगा.

उन्होंने कहा कि कौमी तंजीम शिक्षा सेवा स्वास्थ्य हर मैदान में काम करने के लिए जानी जाती है और उसी दिशा में उस को आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि जन कल्याण के लिए बनाई गई सरकारी स्कीमों को लोगों तक पहुंचाया जाए. इस अवसर पर ख्वाजा अहमद हुसैन वर्किंग प्रेसिडेंट पश्चिम बंगाल ने नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तारिक अनवर ने हम पर विश्वास व्यक्त किया है. हम उसे टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के स्तर पर तंज़ीम एक जानी-मानी संस्था है और पश्चिम बंगाल में हम फिर से उसको आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के सभी समाज और सभी धर्म और सभी समुदाय के लोगों को तंज़ीम में जगह दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि कौमी तंजीम में उन तमाम लोगों का स्वागत है जो देश के सेकुलरिज्म के लिए काम कर रहे हैं, चाहे वह किसी समाज और किसी समुदाय के हों. उन्होंने कहा जो भी हमारे स्लोगन “नफरत हटाओ देश बचाओ” में विश्वास रखता है हम उस से आगे आने की अपील करते हैं. उन्हों ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि बंगाल के लोगों को कौमी तंजीम से जो अपेक्षाएं हैं वह उसे पूरा करेंगे.