एचबीएल पीएसएल 8 के क्वालीफायर में मुल्तान सुल्तांस ने लाहौर कलंदर्स को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। मुल्तान सुल्तांस द्वारा दिए गए 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम महज 76 रनों पर आउट हो गई।

गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेले गए इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सुल्तान्स के बल्लेबाजों ने सतर्क खेल दिखाया और पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 46 रन बनाए। ऐसे में हारिस रऊफ और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने वापसी की.

हारिस रऊफ ने पिछले मैच के शतकवीर उस्मान खान को बोल्ड कर 53 के कुल योग पर 29 रन की पारी खेली. उनके बाद इवेंट के एक और शतकवीर रिले रूसो महज 13 रन बनाकर मेहमान बने, उन्हें जमान खान ने कैच आउट कर दिया। 90 के कुल स्कोर पर राशिद खान ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया, रिजवान ने 33 रन बनाए.

जब 15 ओवर की समाप्ति पर सुल्तान्स का स्कोर 97 रन था, तब कीरोन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर 57 रन की पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। हारिस रऊफ ने आखिरी ओवर में कीरोन पोलार्ड और खुशदिल शाह को बोल्ड कर सुल्तान का स्कोर तोड़ा. सुल्तान्स के टिम डेविड 22 रन बनाकर नाबाद रहे। मुल्तान सुल्तांस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए।

लाहौर कलंदर्स की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए जबकि राशिद खान और जमान खान ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की बैटिंग लाइन बिखरी हुई थी, सुल्तानों के युवा गेंदबाजी आक्रमण के सामने कलंदर्स का कोई भी खिलाड़ी नहीं खेल सका. लाहौर कलंदर्स का कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। सैम बिलिंग्स ने सर्वाधिक 19 रन बनाए जबकि हारिस राऊफ ने 15 रन और डेविड विस्सा ने 12 रन बनाए।

कॉटरेल ने मुल्तान सुल्तांस के लिए विनाशकारी गेंदबाजी करते हुए 3 खिलाड़ियों को आउट किया। ओसामा मीर ने दो विकेट लिए जबकि अनवर अली, एहसानुल्लाह, अब्बास अफरीदी और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिया। कीरोन पोलार्ड को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।