पेशावर जाल्मी ने एचबीएल पीएसएल के 29वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 13 रन से हरा दिया। रावलपिंडी में खेले गए इस मैच में पेशावर जाल्मी द्वारा दिए गए 180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 166 रन पर ऑल आउट हो गई।

यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पेशावर जाल्मी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पेशावर जाल्मी ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए, मोहम्मद हारिस ने सर्वाधिक 79 रन बनाए और भानुका राजपक्षे ने 41 रन बनाए।

इस्लामाबाद यूनाइटेड के तेज गेंदबाज हसन अली ने 3 खिलाड़ियों को आउट किया। युनाइटेड के अनुभवी खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके। एलेक्स हेल्स, सोहैब मकसूद और कॉलिन मुनरो ने क्रमश: 15 और 15 रन बनाए। फहीम अशरफ 38 और रहमानुल्लाह गुरबाज 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि कप्तान शादाब खान ने 25 रन की पारी खेली।

जाल्मी के आमिर जमाल और जिमी नीशम ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि आज पेशावर जाल्मी का नेतृत्व बाबर आज़म के बजाय टॉम कोहलर कैडमोर ने किया था। पेशावर जाल्मी ने विदेशी खिलाड़ियों के रूप में भानुका राजपक्षे, टॉम कोहलर कैडमोर, जिमी नीशम और मुजीबुर रहमान को टीम में शामिल किया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टीम में विदेशी खिलाड़ियों में एलेक्स हेल्स, रहमानुल्लाह गरबाज, कॉलिन मुनरो और फजल हक फारूक को शामिल किया।