नई दिल्ली:
पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गयी टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी की बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में पूरे देश में बड़ी संख्या में मुसलमान सड़कों पर उतरे। यूपी दिल्ली, बंगाल, पंजाब, तेलंगाना, महाराष्ट्र तक जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ जो कई जगह काफी हिंसक हो गया। मुस्लिम समुदाय की मांग है कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को जेल भेजा जाय ।

कानपुर में पिछले जुमे को हुए बड़े बवाल की वजह आज जुमे की नमाज को लेकर पुख्ता तैयारी थी, यूपी के कई हिस्सों में काफी हिंसक प्रदर्शन हुए. प्रयागराज में नमाज के बाद भीड़ ने जमकर विरोध किया और पुलिस के साथ पत्थरबाजी की गई। अटाला इलाके में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रयागराज के एडीजी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

मुरादाबाद में उग्र भीड़ ने ‘नूपुर शर्मा को फांसी दो’ की तख्तियों-बैनर के साथ प्रदर्शन किया। सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी से माहौल खराब हो गया, यहां पथराव भी किया गया। वहीं, सहारनपुर में भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके विरोध मे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की।

यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि बहुत सारी जगहों पर जुमे की नमाज अदा हो चुकी है। उन्होंने आगे कहा, सहारनपुर में नमाज़ के बाद भीड़ हो गई थी जिसके बाद धीरे-धीरे लोग अपने घर लौट गए। उन्नाव व कई जगहों पर पोस्टर के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है।’

वहीँ दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘मस्जिद कमेटी की ओर से विरोध का कोई आह्वान नहीं किया गया था।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि जमा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन के बाद स्थिति अब नियंत्रण में है। वहीँ पश्चिम बंगाल के हावड़ा व कोलकाता में में लोगों ने निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा भड़काऊ टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन किया। कोलकाता के पार्क सर्कस में विरोध में बड़ी संख्या में लोग जुटे। तेलंगाना के हैदराबाद में विवादित टिप्पणी के खिलाफ मक्का मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया।