लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की टीचर्स एसोसिएशन (KGMUTA) के द्विवार्षिक चुनाव में प्रोफ़ेसर के के सिंह को निर्विरोध रूप से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया है. अध्यक्ष पद के लिए दो नॉमिनेशन हुए थे जिसमें डॉक्टर ज्ञानप्रकाश द्वारा नाम वापस लिए जाने पर फैसला आमराय से हो गया, एसोसिएशन के दूसरे पदों पर भी आम राय से फैसला हुआ और जनरल सेक्रेटरी पद को छोड़कर बाक़ी सभी पदाधिकारी निर्विरोध रूप से चयनित हुए।

महासचिव पद पर होगा चुनाव
जनरल सेक्रेटरी पद के लिए डॉक्टर अनूप वर्मा और डॉक्टर अविनाश मैदान में थे और जब दोनों ही मैदान में डटे रहने को अड़े रहे तो फैसला किया गया कि एक महीने के अंदर मतदान कराकर इस पद को भरा जायेगा|

KGMUTA के रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर संतोष कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार निर्विरोध रूप से निर्वाचित होने वाले पदाधिकारियों के नाम इस तरह हैं :-

अध्यक्ष: प्रोफ़ेसर के के सिंह
उपाध्यक्ष: (मेडिकल) प्रोफ़ेसर जे डी रावत, डॉक्टर मनोज कुमार , (डेंटल) पवित्र रस्तोगी
महासचिव: सहमति नहीं बनी, चुनाव एक महीने के अंदर

जॉइंट सेक्रेटरी: (मेडिकल) प्रोफ़ेसर वाणी गुप्ता, डॉक्टर शिवली, डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह, (डेंटल) डॉक्टर कमलेश्वर सिंह, डॉक्टर अमिय अग्रवाल
कोषाध्यक्ष: डॉक्टर भास्कर अग्रवाल
संयुक्त कोषाध्यक्ष: (मेडिकल) डॉक्टर संगीता कुमारी, (डेंटल) डॉक्टर अरुणेश कुमार तिवारी

इसके अतिरिक्त डॉक्टर अजय कुमार वर्मा का चुनाव एडिटर के रूप में हुआ है, डॉक्टर अजय कुमार पटवा सेक्रेटरी कल्चर चुने गए हैं जबकि सेक्रेटरी सोशल आउटरीच के रूप में डॉक्टर शीतल वर्मा को ज़िम्मेदारी मिली है|