न्यूज़ डेस्क
आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैयद अयूब अशरफ किछौछवी ने एहले वतन को जश्ने -ए-गौसुलवराह की मुबारक बाद पेश करते हुए कहा कि परम्परागत जुलूस-ए-गौसिया 11वी शरीफ यानी 17 नवम्बर को दरगाह हज़रत मख्दूम शाहमीना से बरामद होकर चौक स्थित मेडिकल कालेज परिसर में दरगाह हाजी हरमैन शाह के आस्ताने तक जाएगा।

इस सम्बन्ध में एक पत्र लखनऊ पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त पष्चिम तथा अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम को दिया गया ताकि समय रहते हुए इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के लिए पुलिस व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हज़रत गौसुल सकलैन कुतुब ए रब्बानी महबुबे सुबहानी गौसुल आज़म मुहिउद्दीन शेख अब्दुल कादिर जिलानी बड़े पीर के नाम से मनसूब ग्यारहवी शरीफ के मौके पर खूब लंगर और मिलाद की महफिल और जश्ने ए गौसुल वराह का एहतमाम करें और ज़रूरत मंदों की मदद करें।

इस मौके पर मिशन यूथ के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अहमद मियाॅ, हज़रत सैयद बाबर अषरफ, हज़रत सैयद सैयद जुनैद अशरफ, मौलाना अशरफ हुसैन, मौलाना आज़म अली कादरी, मौलाना ज़ाकिर हुसैन, सैयद आले मुस्तफा, मकसूद अशरफ , पीर मोहम्मद, मोहम्मद फरीद, सईद वारसी, शादाब खान, अनीस अहमद खान वगैरह मौजूद थे।