नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी प्रभारी प्रियंका गाँधी वाड्रा ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार से अपील की है कि वह कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कैंसल करें।

प्रियंका गाँधी ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले कई दिनों से मैंने सीबीएसई बोर्ड के कई सारे छात्र- छात्राओं की बात सुनी. देश भर के छात्र एवं छात्रायें कोविड की दूसरी लहर में परीक्षाओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें उठा रहे हैं. उनका कहना है कि परीक्षाओं के अंतिम दिनों में उन पर तैयारी का दबाव पहले से रहता है और अब उन पर सुरक्षा का अतिरिक्त दबाव है. उनके साथ – साथ परीक्षा ड्यूटी में लगे शिक्षकों व छात्र- छात्राओं के परिवारों की भी सुरक्षा का खतरा है.

ऐसे में छात्र – छात्राओं द्वारा उठाई गई मांगों के बावजूद शिक्षा मंत्री एवं सरकार की इस विषय पर चुप्पी हैरान करने वाली है.

मैंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को कैंसल करने के लिए शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी को एक पत्र भी लिखा.

बाहर के कई सारे देशों ने इस आपात स्थिति में मूल्यांकन के कई सारी नई विधियां निकाली हैं.

मेरा भारत सरकार से पुनः निवेदन है कि भारत के भविष्य की आवाज को अनसुना मत करिये. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को कैंसल करिये.