राजनीति

विधि विधान के साथ प्रियंका ने किया मध्य प्रदेश में चुनावी शंखनाद

जबलपुर:
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश के संस्कारधानी जबलपुर में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शंखनाद करते हुए लोगों को पांच गारंटी दी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्हें पूरा करने का वादा भी किया. प्रियंका गांधी आज विमान से जबलपुर पहुंचीं और नर्मदा किनारे ग्वारीघाट पहुंचकर उन्होंने नर्मदा मैया की पूजा अर्चना की और आरती की.

जबलपुर के शहीद स्मारक में आयोजित एक जनसभा में प्रियंका गांधी ने राज्य की शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा और आज की राजनीति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में 18 साल से सत्ता में है और उसने केवल वादे और घोषणाएं करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि यह सरकार पिछले तीन सालों में केवल 21 लोगों को नौकरी दे पाई है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी ने आम जनता से पांच वादे किए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की हर महिला को 1500 रुपये महीना, गैस सिलेंडर 1000 रुपये नहीं, 500 रुपये में मिलेगा, 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट के लिए आधी राशि देनी होगी. सरकारी कर्मचारियों के लिए बिजली, पुरानी पेंशन। लागू किया जाएगा और किसानों की कर्जमाफी जारी रहेगी।

प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में यह सरकार 220 महीने से सत्ता में है और इस दौरान 225 घोटाले हुए हैं, यह साफ है कि हर महीने एक घोटाला हुआ है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों द्वारा अपशब्दों का मामला उठाया था, जिस पर प्रियंका गांधी ने कहा था कि मध्य प्रदेश में घोटालों की सूची मोदी की गालियों की सूची से कहीं अधिक लंबी है, चाहे वह नर्मदा नदी हो, महाकाल हो. गलियारा हो, घोटाले के मामले में किसी को भी नहीं बख्शा गया है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं यहां वोट मांगने नहीं आई हूं, लोगों को जगाने आई हूं. उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि जो बताया और दिखाया जा रहा है वो हकीकत से कोसों दूर है, इसके लिए उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया. इसके जरिए लोगों से मीडिया पर भरोसा नहीं करने, बल्कि हकीकत जानने और फैसले लेने की बात कही।

Share

हाल की खबर

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024