मोबाइल सेवाएं प्रदान करने वाली ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन में बड़ी छंटनी हो सकती है। कंपनी अगले तीन साल में 11 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। कंपनी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है और इस पर बोलते हुए मार्गेरिटा डेला वैले ने कहा है कि कंपनी अपने मौजूदा ढांचे को आसान बनाना चाहती है. इसी वजह से यह कदम उठाने का फैसला किया गया है।

मार्गेरिटा डेला का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में लगातार अच्छे प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कंपनी में बदलाव करना बेहद जरूरी हो गया है।

इस मामले पर बोलते हुए, मार्गेरिटा डेला ने कहा है कि “हम अपने संगठन को सरल करेंगे। हम अपनी प्रतिस्पर्धात्मकता को पुनः प्राप्त करने के लिए जटिलताओं को समाप्त करेंगे।” बता दें कि मार्घेरिटा डेला को कंपनी ने पांच महीने के लिए अंतरिम बॉस नियुक्त किया था। ऐसे में इस महीने की शुरुआत में उन्हें स्थायी रूप से कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है।

इससे पहले कंपनी के सीईओ निक रीड थे जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में इस्तीफा दे दिया था। वह चार साल तक कंपनी में रहे और उनकी मौजूदगी के दौरान कंपनी के शेयर में काफी गिरावट देखी गई।