वाशिंगटन: अमेरिकी सरकार ने अमेरिकी राज्यों से एक नवंबर तक COVID-19 की संभावित वैक्सीन के वितरण के लिए तैयार रहने को कहा है. यूएस सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने 27 अगस्त को गवर्नरों को भेजे लेटर में कहा कि आने वाले वक्त में अमेरिकी राज्यों को McKesson Corp से अनुमति आवेदन मिलेंगे. McKesson Corp ने स्टेट व लोकल हेल्थ डिपार्टमेंट्स और हॉस्पिटल्स समेत अन्य जगहों पर वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए सीडीसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है.

नियमों या शर्तों को हटाने पर विचार
रेडफील्ड ने लिखा कि CDC तुरंत आधार पर इन वितरण फैसिलिटीज के लिए आवेदन में तेजी लाने की खातिर आपसे मदद का आग्रह करता है. अगर जरूरी हो तो ऐसे नियमों या शर्तों को हटाने पर विचार करें जो इन फैसिलिटीज को 1 नवंबर 2020 से पूरी तरह ऑपरेशनल होने के रास्ते में बाधा बनें.

वैक्सीन की प्रभावशीलता के साथ समझौता नहीं
उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन की सेफ्टी या प्रभावशीलता के साथ समझौता नहीं होगा. CDC ने कुछ स्वास्थ्य विभागों को 3 प्लानिंग डॉक्युमेंट भी भेजे हैं. इन डॉक्युमेंट में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर संभावित टाइमलाइन्स भी शामिल हैं. एक डॉक्युमेंट में ऐसा अनुमान जताया गया है कि वैक्सीन अक्टूबर के अंत तक उपलब्ध हो सकती है. उस डॉक्युमेंट के मुताबिक, सप्लाई बाधित होने की स्थिति में डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल शुरुआती वैक्सीनेशन के लिए योजना बनाने में होगा.