नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने गोल्ड लोन को और सस्ता बना दिया है. मुश्किल घड़ी में ग्राहक घर में रखे सोने का सहारा ले सकें, इसके लिए बैंक ने SBI पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम पर ब्याज दर को 7.50 फीसदी सालाना पर ला दिया है. बैंक का कहना है कि गोल्ड लोन के लिए यह ब्याज दर इंडस्ट्री में सबसे कम है. SBI पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम का फायदा YONO SBI ऐप से भी लिया जा सकता है.

SBI गोल्ड लोन स्कीम में सोने के आभूषणों के अलावा सोने के सिक्के भी गिरवीं रखे जा सकते हैं. SBI ने स्कीम के तहत मैक्सिमम लोन अमाउंट को भी बढ़ा दिया है. अब सोने पर 20000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का कर्ज उठाया जा सकता है, जो कि पहले 20 लाख रुपये तक था.

SBI पर्सनल गोल्ड लोन स्कीम में किसी भी लोन अमाउंट के लिए ब्याज दर बैंक की 1 साल की MCLR + 0.50 फीसदी है. अभी बैंक में एक साल की MCLR 7 फीसदी है. लिहाजा गोल्ड लोन पर ब्याज दर 7.50 फीसदी सालाना हे. इसके अलावा बैंक अपने हाउसिंग लोन कस्टमर्स के लिए एक्सक्लूसिव गोल्ड लोन प्रॉडक्ट ‘रियल्टी गोल्ड लोन’ की भी पेशकश करता है. इसके लिए मौजूदा ब्याज दर 7.30 फीसदी सालाना है. ये दोनों ब्याज दरें 30 सितंबर 2020 तक मान्य रहेंगी.

SBI गोल्ड लोन पर प्रो​सेसिंग फीस घट चुकी है. अब प्रोसेसिंग फीस के रूप में बैंक लोन राशि का 0.25%+ GST ले रहा है, जो कि न्यूनतम 250 रुपये+ GST है. वहीं YONO ऐप के जरिए आवेदन करने वाले के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है. गोल्ड अप्रेजर चार्ज आवेदक द्वारा भुगतान किए जाएंगे.