उत्तर प्रदेश

हमीरपुर में मॉकड्रिल की तैयारी पूरी, CMO ने गठित कीं टीमें

हमीरपुर
कोविड-19 संक्रमण को लेकर शुरू हुई तैयारियों के मद्देनजर आज मंगलवार को जनपद में वृहद स्तर पर मॉकड्रिल होगा। इसे लेकर सोमवार को सारा दिन विभाग में तैयारियां चलती रही। नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तैयार किए गए एल-टू, चार सीएचसी और जहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं, वहां टीमें सुबह नौ बजे से मॉकड्रिल करने पहुंचेंगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार सिंह ने बताया कि कल होने वाले मॉकड्रिल के लिए टीमें गठित की गई हैं। टीमें रिहर्सल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट तथा कंस्ट्रेटर की क्रियाशीलता, वेंटिलेटर्स की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता, कोविड प्रबंधन के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता, मानव संसाधन की उपलब्धता, अबाध विद्युत आपूर्ति जैसे बिंदुओं की पड़ताल करेंगी।

सभी नोडल अधिकारी द्वारा रिहर्सल में संपादित गतिविधियों की सूचना निर्धारित चेकलिस्ट पर फैसिलिटी वार संकलित कर जिला सर्विलांस इकाई को उसी दिन शाम छह बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी। रिहर्सल के दौरान मुख्यालय में स्थापित बीएसएल-2 लैब की भी समीक्षा होगी। इसमें मशीनों का संचालन, स्टाफ की तैनाती और कितने टेस्ट किए गए हैं, उसके बारे में जानकारी प्राप्त की जाएगी।

सीएमओ ने बताया कि जनपद में कुल पांच ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। मंगलवार को होने वाली मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांटों की समीक्षा भी की जाएगी। सीएमएस डॉ.केके गुप्ता जिला पुरुष अस्पताल, सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम नोमानी जिला महिला अस्पताल, एसएमओ डॉ.रिजवान अहमद सीएचसी मौदहा, डिप्टी सीएमओ डॉ.एलबी गुप्ता सीएचसी राठ, नौरंगा और डॉ.सुनील जायसवाल सीएचसी कुरारा को नियुक्त किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से चौबीस घंटे चालू रहेगा, ऑक्सीजन प्लांट बिजली तथा पावर बैकअप दोनों द्वारा चेक किया जाएगा।

इसके अलावा कोरोना ग्रसित मरीजों को जिन सीएचसी स्तर पर भर्ती करने की व्यवस्था की गई है, वहां पर भी मॉकड्रिल होगा। इसके लिए एसीएमओ डॉ.महेशचंद्रा सीएचसी छानी, एसीएमओ (डीएसओ) डॉ.अनूप निगम सीएचसी मुस्करा, एसएमओ डॉ.रिजवान अहमद सीएचसी मौदहा, डिप्टी सीएमओ डॉ.एलबी गुप्ता सीएचसी राठ, नौरंगा में मॉकड्रिल करेंगे। कुरारा स्थित एल-टू हॉस्पिटल में डॉ.सुनील जायसवाल सीएचसी अधीक्षक की निगरानी में मॉकड्रिल होगा।

Share
Tags: hamirpur

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024