वोवीनाम एसोसिएशन के उत्तरप्रदेश व राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण गर्ग ने बुधवार को दिल्ली में लखनऊ से सांसद एवं भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट की।

प्रवीण गर्ग ने रक्षा मंत्री से भेंट के दौरान केंद्रीय खेल मंत्रालय से वियतनामी मार्शल आर्ट वोवीनाम को शीघ्र मान्यता प्रदान किए जाने के संबंध में पत्रक सौंपा।

राजनाथ सिंह ने इस संबंध में तुरंत ओएसडी के पी सिंह से चर्चा की और उन्होंने खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर से बैठक निर्धारित की और बापू भवन स्थित खेल मंत्रालय में बैठक कर एसोसिएशन को मान्यता प्रदान किये जाने के विचाराधीन मामले में शीघ्र कार्यवाही किए जाने के संबंध में कहा। लखनऊ में खेलों को बढ़ावा दिए जाने की अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

भारतीय खेल प्राधिकरण की खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन योजना के तहत लखनऊ व प्रदेश के अन्य शहरों में स्वदेशी खेल कलारीपयट्टू को बढ़ावा दिए जाने हेतु सेंटर स्थापित करने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को प्रस्ताव दिया।

केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त कलारीपयट्टू को स्वदेशी खेल के तहत पंचकूला हरियाणा में 4 से 13 जून में आयोजित खेलो इंडिया में सम्मिलित किया जा चुका है। जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम भी प्रतिभाग करेगी। प्रदेश टीम के फाइनल चयन व प्रशिक्षण हेतु लखनऊ में 21 से 23 मई को प्रतियोगिता व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।

बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ओएसडी के पी सिंह और महासचिव प्रवीण गर्ग उपस्थित रहे। प्रवीण गर्ग द्वारा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को लखनऊ में 26 से 29 अगस्त में आयोजित होने वाली 11 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता और मई में आयोजित खेलो इंडिया कलारीपयट्टू आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भी आमंत्रित किया।

एसोसिएशन टेक्निकल डायरेक्टर देवेन मोइरंगथम के अनुसार राष्ट्रीय प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर सभी वर्गों में आयोजित की जाएगी जिसमें 28 प्रदेशों से 800 से अधिक खिलाड़ियों के प्रतिभाग की संभावना है। प्रतियोगिता में फाइट के अलावा एकल प्रदर्शन तलवार, चाकू व अन्य हथियारों के साथ प्रदर्शन की विभिन्न वर्गों में 56 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।