जेडीयू की 25 सीटें आने पर राजनीति छोड़ देंगे प्रशांत किशोर
बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बिहार में इस बार बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के अलावा प्रशांत किशोर ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस बीच प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार चुनाव में जेडीयू की 25 सीटें भी नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू की 25 से अधिक सीटें आ गई तो राजनीति छोड़ दूंगा।
प्रशांत किशोर ने न्यूज 24 न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि आने वाले बिहार चुनाव के नतीजे के बाद यानी नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को नवंबर में नया मुख्यमंत्री मिलेगा और इसे आप लिखकर ले लीजिए।
प्रशांत किशोर ने दूसरी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जेडीयू यानी तीर सिंबल को 25 से अधिक सीटें नहीं आएंगी। उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू को 25 से अधिक सीटें आ गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मैंने बंगाल में भी कहा था और अभी भी कह रहा हूं।
प्रशांत किशोर ने तीसरी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बिहार के 60 फीसदी से अधिक लोग बदलाव चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 30-35 साल से बिहार के लोग यही सब देख रहे हैं और अब वह बदलाव चाहते हैं। पीके ने दावा किया कि लोकसभा में NDA को 30 से अधिक सीटें इसलिए आ गई, क्योंकि मोदी-नीतीश से बड़ा फैक्टर लालू यादव हैं। लोग बीजेपी और जेडीयू को इसलिए वोट देते हैं ताकि फिर से लालू यादव सत्ता में ना आए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी बिहार में 100 सीट के लिए ही लड़ रही है, जबकि बहुमत के लिए 120 सीट चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र और हरियाणा जीत गई लेकिन बिहार अकेले दम पर नहीं जीत सकती है। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर इतना ही है तो उसे लड़ कर देख लेना चाहिए। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार नहीं आ रही है।