टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना अब न के बराबर है, यह दावा आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने किया है।

प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय ‘मॉडल फॉर्मूले’ पर आधारित अपना नया अध्ययन जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि टीकाकरण ने इस जोखिम को और कम कर दिया है।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण ने संक्रमण में काफी हद तक कमी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि यूपी, बिहार, दिल्ली जैसे राज्य लगभग संक्रमण मुक्त होने की राह पर हैं। हालांकि, देश में सक्रिय मामले अक्टूबर महीने तक 15,000 के करीब रहेंगे, क्योंकि पूर्वोत्तर राज्यों और तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल में भी संक्रमण जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में मामलों की संख्या इकाई अंक तक पहुंच जाएगी।