अदनान
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के मध्य श्रीलंका में खेली जाने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला अब पाकिस्तान में खेली जाएगी, हालाँकि यह अफ़ग़ानिस्तान की घरेलू सीरीज़ है.

अफ़ग़ानिस्तान के हालात बिगड़ने की वजह से यह श्रंखला श्रीलंका में खेली जाने वाली थी मगर श्रीलंका में अचानक आठ दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी, जिसके कारण यह श्रंखला खटाई में पड़ गयी और श्रंखला के रद्द होने की बातें हो रही थीं, मगर अब दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों में इस बार पर सहमति बनी है कि यह श्रंखला पाकिस्तान में खेली जाय.

सितम्बर के पहले हफ्ते में खेली जाने वाली इस सीरीज़ के लिए पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाडियों के लिए वीज़ा जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के मुख्य खिलाडी कप्तान बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, शाहीन आफरीदी और हसन अली इस श्रंखला में नहीं खेलेंगे, उन्हें आराम दिया गया है.