टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के फ़िरोज़पुर में आज एक चुनावी रैली करने जा रहे पीएम मोदी को ख़राब मौसम के कारण बानी परिश्थियों में सड़क मार्ग अपनाना पड़ा जहा किसानों द्वारा मार्ग अवरुद्ध करने के कारण एक फ्लाई ओवर पर उन्हें जाम में फंसना पड़ा. इसी कारण उनकी चुनावी रैली भी रद्द हो गयी. इस घटना को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में “बड़ी चूक” बताया है. वहीँ भटिंडा एयरपोर्ट लौटने के बाद पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, “अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं भटिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया.”

विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद यह राज्य में उनका पहला दौरा था.

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया. बयान में यह भी कहा गया कि मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.