नई दिल्ली: शनिवार को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसानों का मसला बातचीत से ही दूर होगा। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को सरकार द्वारा दिया गया प्रस्ताव आज भी कायम है। पीएम मोदी ने कहा कि किसान नेताओं और कृषि मंत्री के बीच पिछली चर्चा में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि वे किसानों से केवल एक फोन दूर हैं। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र किसानों के मसलों को वार्ता के जरिए सुलझाने की लगातार कोशिश कर रही है।

केंद्र अपने प्रस्‍ताव पर बरकरार
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, केंद्र अपने प्रस्‍ताव पर अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा, “22-23 जनवरी को कृषि मंत्री नरेद्र सिंह तोमर ने किसानों के सामने जो प्रस्ताव रखे थे उस पर अभी भी हम बरकरार हैं और डिस्‍कशन के लिए तैयार हैं। यदि किसान बातचीत को तैयार हैं तो मैं एक फोन कॉल पर उपलब्‍ध हूं।”

केंद्र बातचीत को तैयार
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि जो किसान नेताओं से कहा गया था, उस पर अभी भी सरकार सहमत है। केंद्र बातचीत को तैयार है। ये बात जोशी ने प्रधानमंत्री के हवाले से कही है।