रायपुर:
90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों तथा दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान होगा। चुनावों के लिए सत्तारुढ़ कांग्रेस और सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही बीजेपी के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम नरेश ने रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और पीएम मोदी पर राज्य के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

जयराम नरेश ने कहा, “कांग्रेस पार्टी को जो घोषणा पत्र है, वह स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित है। लेकिन BJP की रणनीति सिर्फ ध्रुवीकरण पर आधारित है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री आए, लेकिन उनके चुनावी भाषणों में सिर्फ ध्रुवीकरण का मुद्दा था। इसके अलावा BJP के पास कोई मुद्दा ही नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “PM मोदी यहां आएंगे, कांग्रेस पार्टी की आलोचना करेंगे, लेकिन गलती से भी सच नहीं कहेंगे। वह छत्तीसगढ़ आए और नगरनार स्टील प्लांट को लेकर बहुत सारी बातें की। लेकिन सच्चाई ये है कि अक्टूबर 2020 से ही मोदी सरकार नगरनार इस्पात कारखाने को बेचने में लगी है।”

कांग्रेस के कार्यों को गिनाते हुए जयराम नरेश ने कहा, “छत्तीसगढ़ को हमने 17 गारंटी दी हैं और एक गारंटी आज से ही लागू हो चुकी है। जिसमें प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी शुरू हो चुकी है। हमने ये गारंटी महिलाओं, युवाओं, आदिवासियों और वंचित वर्गों को दी हैं।”

बता दें कि पहले चरण की सीटों के लिए 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी। दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को कुल एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष मतदाता तथा 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता शामिल हैं। दूसरे चरण के लिए 684 तृतीय लिंग के मतदाता भी हैं। दूसरे चरण में कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, उनके मंत्रिमंडल के आठ सहयोगी और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत शामिल हैं।