19 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बैठक

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर हालात को लेकर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ये जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री ने ये बैठक 19 जून को शाम 5 बजे बुलाई है। बताया जा रहा है कि ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। पीएम सभी पार्टी के प्रतिनिधियों से इस हालात पर चर्चा करेंगे।

पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात चीन और भारत के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गये हैं। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने ये बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार इस झड़प में चीन को भी काफी नुकसान हुआ है। उसके करीब 45 सैनिक या तो मारे गये हैं या फिर घायल हुए हैं।