देश

सातवीं बार प्‍लाज्‍मा डोनेट करेगा तबरेज

भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण को हराने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। ठीक होने वाले कई लोग अब कोरोना के मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द ठीक होने में मदद मिले। ऐसा ही एक नाम है तबरेज खान। दिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले 37 साल के तबरेज अब तक 6 बार प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। अब इस कठिन समय में एक बार फिर तबरेज कोरोना मरीज को प्लाज्मा देने वाले हैं।

भारत में कोरोना की शुरुआत यूं तो फरवरी में हुई थी, लेकिन मार्च तक संक्रमितों की संख्या काफी कम थी। तबरेज उन पहले लोगों में थे, जो महामारी फैलने के शुरुआती चरण में ही संक्रमित हो गए थे। तबरेज के मुताबिक, उन्हें पहली बार 12 मार्च को तेज बुखार और कफ की समस्या हुई। तबरेज के अलावा उनकी सऊदी अरब से लौटी बहन और मां की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। हालात बिगड़ते ही उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हॉस्पिटल से ठीक होकर निकलने के बाद तबरेज ने प्लाज्मा डोनेशन का सरकारी ऐड देखा। इसे देखने के बाद ही तबरेज ने पहली बार इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलिरी साइंसेज में 21 अप्रैल को प्लाज्मा डोनेट किया। उस वक्त इंस्टीट्यूट में प्लाज्मा ट्रायल्स चल रहे थे। तबरेज को इसके बाद कई लोगों से प्लाज्मा के लिए याचानाएं आने लगीं।

तबरेज के मुताबिक, जब भी वे प्लाजमा डोनेट करते हैं, तब-तब उन्हें अस्पताल या किसी परिवार से सूचना मिलती है कि उनके परिजन पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वे इसके लिए मेरा शुक्रिया भी करते हैं। अब तक मैं 6 बार प्लाज्मा डोनेट कर चुका हूं, जिससे 12 लोगों की मदद हुई है। फिलहाल तबरेज को आखिरी बार प्लाज्मा डोनेट किए हुए 14 दिन हो गए हैं। अब वे दिल्ली के लोक नायक हॉस्पिटल से फोन का इंतजार कर रहे हैं, जहां इसी महीने प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई है।

तबरेज खान अब तक चार अलग-अलग अस्पतालों में प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। इनमें दिल्ली के आईएलबीएस और सर गंगाराम अस्पताल में दो बार और मैक्स हॉस्पिटल और श्री अगरसा इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी में एक-एक बार प्लाज्मा दे चुके हैं। इतना ही नहीं उनकी बहन भी दो बार प्लाज्मा डोनेट कर चुकी हैं। तबरेज का कहना है कि उनका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है, ऐसे में कई मरीजों के उनके पास फोन आए हैं। तबरेज के मुताबिक, आखिरी बार उन्होंने एक 60 साल के व्यक्ति के लिए प्लाज्मा डोनेट किया था।

Share
Tags: tabrez

हाल की खबर

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024

डाबर ग्लुकोज़ ने लॉन्च किया ‘एनर्जाइज़ इंडिया’ कैंपेन

लखनऊ।डाबर की ओर से इंस्टेन्ट एनर्जी ड्रिंक डाबर ग्लुकोज़ ने युवाओं में खेल प्रतिभा को…

अप्रैल 19, 2024

भाजपा को हराना राष्ट्र हित में जरूरी: आइपीएफ

आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल) ने जारी किया एजेण्डा लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा पत्र लखनऊ:…

अप्रैल 18, 2024