काठमांडूः
नेपाल में येती एयरलाइन्स का 72 सीटों वाला एक विमान रविवार क्रैश हो गया। यह विमान हादसा नेपाल के पोखरा इंटरनैशनल एयरपोर्ट और पुराने एयरपोर्ट के बीच रनवे पर हुआ। येती एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने बताया है कि विमान में 68 यात्री और क्रू के 4 सदस्य सवार थे, जिसमें पांच भारतीय यात्री भी सवार थे. कहा जा रहा कि कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है.

नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक कम से कम 29 शव बरामद किए गए हैं। हालाँकि मरने वालों की संख्या कहीं ज़्यादा हो सकती है । विमान रविवार सुबह 10:33 बजे काठमांडू से उड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक विमान पहाड़ी में जा टकराया था जिसके बाद उसमें आग लग गई। मौक पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।

घटनास्थल पर विमान में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में विमान को आग की लपटों में धूं-धूं करके जलते देखा जा सकता है। काठमांडू पोस्ट ने यति एयरलाइंस के एक प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के हवाले से बताया कि एटीआर 72 येति एयरलाइंस का विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विमान क्रैश की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।