सामने आया पायलट सुमित सभरवाल का आखरी सन्देश, नहीं बचेंगे
अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को भेजा गया आखिरी मैसेज सामने आ गया है। 4-5 सेकंड में सुमित कह रहे हैं कि मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा, पावर कम हो रही है, प्लेन नहीं उठ रहा है, नहीं बचेंगे। विमान जिस हॉस्टल बिल्डिंग गिरा है, उसमें 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उधर मरने वालों का आंकड़ा 275 हो गया है। विमान में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग मौजूद थे।
उधर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की जांच के लिए एक हाईलेवल मल्टी डिसीप्लीनरी कमेटी बनाई है। यह कमेटी मौजूदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स और हादसों को रोकने के लिए बनाए गए दिशा-निर्देेशों की समीक्षा करेगी। इसके साथ ही आगे इस तरह की घटनाओं से कैसे निपटना है, इसको लेकर दिशानिर्देश देगी।
आज शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अहमदाबाद का दौरा करेंगे। इस दौरान वे घटनास्थल पर जाएंगे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी भी अहमदाबाद पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया था, इसके बाद वे सिविल हॉस्पिटल भी गए जहां उन्होंने हादसे में जीवित बचे एकमात्र यात्री रमेश कुमार विश्वास से मुलाकात की।