दिल्ली:
राजस्थान में कांग्रेस के नजरिए से अच्छी खबर आई है। कांग्रेस आलाकमान ने आज दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ कांग्रेस आलाकमान के बड़े नेता शामिल हुए थे। बैठक के बाद सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है।

सचिन पायलट ने बैठक के बाद कहा कि ‘आज राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक हुई थी। जिसमें आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति बनी है। पिछले 25 सालों से राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का पेटर्न चल रहा था। लेकिन इस बार हमें सरकार रिपीट करने पर चर्चा हुई है। हमने बैठक में राजस्थान के अहम मुद्दों पर चर्चा की है। चुनाव में हम सब मिलकर काम करेंगे।’

सचिन पायलट ने कहा कि ‘मैने राजस्थान के लिए जो मांगे उठाई थी। उन सभी मांगों पर कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान लिया है। मेरी मांगें मानी गई है। मुझे इस बात की खुशी है कि जल्द ही इन मांगों पर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। बीजेपी के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुए हैं उस पर सरकार कार्रवाई करेगी।’

सचिन पायलट ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है। उसे वह पूरी निष्टा के साथ निभाते आए हैं। खास बात यह है कि आगे भी उन्हें पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे भी आगे निभाऊंगा।’ सचिन के इस बयान से यह बात साफ होती नजर आ रही है कि अब राजस्थान में कांग्रेस चुनावी तैयारियों में जुट गई है।