नई दिल्ली: देश में पेट्रोल डीज़ल के बेतहाशा बढ़ते दामों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि टैक्स वसूली में मोदी सरकार का प्रत्यक्ष रूप से नाम न लेते हुए ट्वीट किया है “टैक्स वसूली में PhD”.

राहुल गाँधी ने अपनी ट्विटर पोस्ट में भास्कर अख़बार की एक न्यूज़ क्लिप भी पोस्ट की है जिसकी हैडलाइन है ” सरकार ने आयकर और कॉर्पोरेट से ज़्यादा कमाई तो पेट्रोल-डीज़ल से कर ली.

राहुल ने इससे पहले कहा था कि जिस दिन पेट्रोल-डीज़ल के दाम नहीं बढ़ते हैं, उस दिन कि वह सबसे बड़ी खबर होती है.

गौरतलब है कि देश कई हिस्सों में पेट्रोल और डीज़ल सौ रूपये से ज़्यादा की कीमत में बिक रहा है, इसके बावजूद भी सरकार कोई कदम उठाने से साफ़ इंकार कर रही है.