नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पेट्रोल की कीमतों में रविवार को 62 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 64 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75.78 प्रति लीटर और डीजल 75.78 प्रति लीटर पर पहुंच गया है। आठ दिन में पेट्रोल के दामों में 4 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा और डीजल की दर में 4.50 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

देशभर में ईंधन की कीमतें बढ़ाई गई हैं लेकिन हर राज्य में वैट या स्थानीय सेल्स टैक्स के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकता है। तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को रविवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। आठ दिनों में पेट्रोल में 4.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 4.64 रुपये की वृद्धि हुई है। दैनिक मूल्य संशोधन शुरू होने के बाद से दरों में यह रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। एक उपभोक्ता ने कहा कि इस लॉकडाउन का हमारी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।