टीम इंस्टेंटख़बर
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में मामलों के बढ़ने के चलते बंद दिल्ली के साप्ताहिक बाज़ारों को सोमवार से खोलने की अनुमति मिल गयी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया, ”सोमवार से साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं. ये गरीब लोग हैं. सरकार उनकी रोजी-रोटी को लेकर काफी चिंतित है. हालांकि, सभी का स्वास्थ्य और जीवन भी महत्वपूर्ण है. मैं सभी से इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह करता हूं.”

दिल्ली में लंबे समय के बाद सोमवार से साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं. इससे पहले, 50 फीसदी वेंडर्स के साथ एक जोन में एक दिन में एक साप्ताहिक बाजार खोलने की इजाजत थी. बता दें कि दिल्ली में दो हफ्ते पहले मेट्रो को 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ चलने की इजाजत दी गई थी. उससे पहले तक 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो के संचालन की अनुमति थी. इसके अलावा, 50 फीसदी कैपिसिटी के साथ सिनेमा थिएटर और मल्टीप्लेक्स को खोलने की भी इजाजत दी गई थी.