दिल्ली के द्वारका स्थित अपार्टमेंट में लगी आग में 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। इसके अलावा क्रेन को भी लगाया गया है। लोगों को निकालने का काम हो रहा है। कुछ लोगों ने कूदने की कोशिश भी की। इन लोगों की हालत गंभीर बताई थी। खबर के मुताबिक, द्वारका के अपार्टमेंट में फ्लैट में आग की इस घटना में 2 बच्चों सहित 3 की मौत हो गई है। सबाद अपार्टमेंट, द्वारका सेक्टर 13, एमआरवी स्कूल के पास यह आग लगी है। फिलहाल, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, आग बुझाने का काम जारी है।

दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद हैं। आग लगने की वजहों का पता नहीं पाया है। अभी जांच जारी है। फिलहाल, प्रशासन ने आसपास के फ्लैटों को खाली करा लिया है।

दिल्ली के त्रिलोकपुरी संजय झील मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को आग लगने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद डीएमआरसी ने कई पोस्ट में कहा कि त्रिलोकपुरी-संजय झील मेट्रो स्टेशन के एक तकनीकी कमरे में धुआं मिलने की वजह से सुबह लाइन-7 (पिंक लाइन, अर्थात् मजलिस पार्क से शिव विहार) पर ट्रेन सेवा को 1 छोटे से हिस्से पर प्रबंधित किया गया है। पिंक लाइन के बाकी भागों पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।