टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी मामले और मीडिया हॉउसों के खिलाफ इनकम टैक्‍स के छापों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘पेगासस जासूसी कांड, वाटरगेट से भी बड़ा है. यह इमरजेंसी से भी बड़ी इमरजेंसी है. ममता ने सवाल करते हुए कहा कि यह सुपर इमरजेंसी कितने लंबे समय तक चलेगा.’

ममता बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाते हुए कहा कि, “मैं प्रशांत किशोर और कुछ अन्य लोगों के साथ बैठक में थी. उन्होंने (सरकार) बैठक का क्लोन बनाया है. प्रशांत किशोर ने अपने फोन का ऑडिट किया और पता चला कि पेगासस स्पाइवेयर के माध्यम से हमारी एक बैठक उन्हें (सरकार) को पता थी.”

रविवार को, एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संघ ने बताया कि पेगासस स्पाइवेयर के माध्यम से हैकिंग के लिए 300 से अधिक सत्यापित मोबाइल फोन नंबर, जिनमें दो मंत्री, 40 से अधिक पत्रकार, तीन विपक्षी नेताओं के अलावा भारत में कई व्यवसायी और कार्यकर्ता शामिल हैं, को निशाना बनाया जा सकता है.

ममता ने कहा, ‘मैं दो-तीन दिनों में दिल्‍ली जाऊंगी. यदि वक्‍त मिला तो मैं राष्‍ट्रपति से मुलाकात करूंगी. पीएम ने मुझे समय दिया है, मैं उनसे भी भेंट करूंगी.’गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से तृणमूल कांग्रेस सरकार और केंद्र सरकार के बीच विभिन्‍न मुद्दों पर टकराव बढ़ा है. पश्चिम बंगाल में कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति के मुद्दे पर केंद्र के रुख के खिलाफ भी ममता आक्रामक रुख अख्तियार कर चुकी हैं.