शाहरुख़ -दीपिका की पठान की सफलता की गूँज आज राज्यसभा में सुनाई दी. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ,ब्रायन ने मंगलवार को राज्यसभा में हाल ही में रिलीज हुई मूवी पठान की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। डेरेक ने कहा, ‘शाहरुख खान की फिल्म पठान एक सुंदर संदेश देती है।’ उन्होंने फिल्म निर्माण से जुड़े पूरी टीम की तारीफ की।

पठान फिल्म को लेकर राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने दक्षिणपंथी समर्थकों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपने उन्हें बॉलीवुड का बहिष्कार करने के लिए कहा। उन्होंने आपको एक सुंदर संदेश वाली एक फिल्म दिखाई। शाबाश सिद्धार्थ आनंद (डायरेक्टर), शाबाश भारत के सबसे बड़े ग्लोबल एंबेसडर। शाबाश आप में से जिन्होंने पठान बनाई। हम जो नहीं कर पाए, शाहरुख खान, डिंपल कपाड़िया और जॉन अब्राहम ने इस देश को दिखा दिया। उन्होंने कहा कि निर्माताओं और कलाकारों ने वह किया जो कोई राजनीतिक दल नहीं कर सका।

बता दें कि पठान फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के बेशर्म रंग गाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसको लेकर एक धड़ा इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर प्रदर्शन कर रहा था। सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। अब तक फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।