पैनासोनिक इंडिया ने रविवार को भारत में कैमरा की अपनी फ्लैगशिप एस सीरीज में LUMIX S5 को एड किया. यह नया हाइब्रिड फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा काॅम्पैक्ट, लाइटवेट बाॅडी के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत बाॅडी के लिए 1,64,900 रुपये रखी गई है. वहीं पूरे किट की कीमत 1,89,900 रुपये है. लुमिक्स एस5 पैनासोनिक ब्रांड शाॅप्स एवं पैनासोनिक 4के इमेजिंग स्कूल में उपलब्ध है.

LUMIX S5 में 24.2 मेगापिक्सल का 35 मिमी. फुल-फ्रेम सीमाॅस सेंसर है, जो पर्याप्त रोशनी को एकत्रित कर विशाल डायनैमिक रेंज एवं हाई सें​सिटिविटी परफॉरमेंस देता है. क्रिस्टल क्लियर हाई सेंसिटिविटी वीडियोज के लिए एस5 में ड्युअल नेटिव आईएसओ टेक्नाॅलाॅजी है. यह यूजर्स को कम से कम नॉइज के साथ इमेज व वीडियो शूट करने में सक्षम बनाती है. लुमिक्स एस5 में एडवांस्ड डीप लर्निंग टेक्नाॅलाॅजी है, जो सब्जेक्ट की विशेषताओं, जैसे आंख, चेहरे, सिर व शरीर आदि का रियल-टाइम डिटेक्शन कर फोटो लेने व वीडियो रिकाॅर्ड करने के लिए हाई स्पीड, हाई प्रिसिजन आॅटो फोकस प्रदान करती है. इसके अलावा, कैमरा में स्लो व क्विक मोशन के लिए एक अलग मोड डायल भी है, जो टाइम लैप्स एवं स्लो मोशन वीडियो को ज्यादा प्रभावशाली तरीके से कैप्चर करता है. रिकाॅर्डिंग टाइम को सीमित किए बगैर इस कैमरा से यूजर्स 4के 8बिट वीडियो शूट कर सकेंगे.

हाई इमेज क्वालिटी

– हैंडशेक के प्रभावशाली करेक्शन के लिए बाॅडी इमेज स्टेबिलाइजर

– नए लाइव व्यू कंपोजिट फंक्शन के साथ यह कैमरा, शटर को एक्सपोजर टाइम के निर्धारित अंतरालों पर रिलीज करता है. हर अगली इमेज की कुल ब्राइटनेस को बल्ब शूटिंग में एकत्रित कर लिया जाता है, केवल टारगेट सब्जेक्ट को डिटेक्ट किया जाता है और यूजर लाइव व्यू में उन्हें देखते हुए सिंथेसाइज कर सकता है. यह फायरवर्क्स या रात में तारों के शाॅट लेने के लिए काफी उपयोगी है.

– लुमिक्स एस5 में फोटो शूटिंग व वीडियो रिकाॅर्डिंग के लिए हाई-स्पीड, हाई-प्रेसिजन एएफ है. इसमें डीएफडी (डेप्थ फ्राॅम डिफोकस) टेक्नाॅलाॅजी के साथ काॅन्ट्रैस्ट एएफ है, यह लगभग 0.08 सेकंड में टार्गेट पर फोकस कर लेता है.

सिनेमा क्वालिटी का वीडियो आउटपुट

यह कैमरा फ्यूचर फर्मवेयर अपडेट के साथ सी4के वीडियो रिकाॅर्डिंग एवं एचडीएमआई पर एटोमाॅस निंजा वी को राॅ वीडियो आउटपुट देता है. लुमिक्स एस5 डायनामिक रेंज में 14+ स्टाॅप्स प्रदान करता है.

स्लो एवं क्विक मोड के साथ 4के (1-60fps, 30x quick to 2.5x slow) या FHD (1-180fps, 60x quick to 7.5x slow) में प्रभावशाली स्लो व क्विक मोशन वीडियो बनाए जा सकते हैं.

नए इंटरचेंजेबल स्टैंडर्ड जूम लेंस

लुमिक्स एस 20-60mm F3.5-5.6 (S-R2060) एक काॅम्पैक्ट, लाइटवेट स्टैंडर्ड जूम लेंस है, जो लैंडस्केप एवं स्नैप्स के बहुआयामी उपयोग के लिए 20 मिमी. से स्टैंडर्ड 60 मिमी. फोकल लैंथ तक अल्ट्रा वाइड रेंज को कवर करता है.

नया लुमिक्स एस 20-60mm F3.5-5.6 स्मूथ हाई क्वालिटी वीडियो रिकाॅर्डिंग प्रदान करता है.