स्पोर्ट्स डेस्क:
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में और अधिक कल्पनाशील चीजें करने का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया है। बेन स्टोक्स ने कहा है कि इस हफ्ते टेस्ट जीतने और सीरीज अपने नाम करने के लिए हमें कल्पनाशील और इनोवेटिव होना होगा.

इंग्लिश कप्तान ने कहा है कि मुल्तान में मैच देर से शुरू होकर जल्दी खत्म होने की संभावना है, ऐसे में संभव है कि टेस्ट 300 से 350 ओवर तक खेला जाए. बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो हमें ज्यादा जोखिम उठाने वाले होने होंगे, अब देखते हैं मुल्तान टेस्ट में क्या होता है। उन्होंने कहा कि मार्क वुड फिट हैं और खेलना लगभग तय है, जबकि बेन फॉक्स की वापसी की गारंटी नहीं है।

बेन स्टोक्स ने कहा, “मार्क वुड का खेलना हमारे लिए बोनस है, 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज को फायदा होता है।” पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से मुल्तान में खेला जाएगा। गौरतलब है कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के पास एक शून्य की बढ़त है।