स्पोर्ट्स डेस्क
बाबर आजम ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम ने भले ही नया तरीका निकाला है लेकिन हम अपना स्टाइल नहीं बदल सकते. बाबर आजम ने मुल्तान में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वह योजना का पालन करने की कोशिश करेंगे, वह टीम में मौजूद तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहेंगे.

उन्होंने कहा कि हम स्थिति के अनुसार खेलने की कोशिश करते हैं, पहला टेस्ट हमारे हाथ में था और हम जीत नहीं सके, यह हमारी गलती है. बाबर आजम ने कहा कि हमें अपनी गलतियों पर काबू रखना होगा, हमारी योजना आने वाले मैचों में आक्रामक होकर खेलने की है. कप्तान ने कहा कि हमारे तेज गेंदबाज तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं, हमें उन्हें फिट रखना होगा।

उन्होंने कहा कि मैं यहां बैठकर अजहर अली का भविष्य तय नहीं कर सकता, वह सीनियर खिलाड़ी हैं, जिनका फॉर्म ऊपर नीचे होता रहता है, मैं कप्तान के तौर पर अजहर अली का समर्थन करूंगा. बाबर आजम ने कहा कि हमारे दिमाग में है कि हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाएंगे. उन्होंने कहा, “मुझ पर कोई दबाव नहीं है, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं।”

बाबर आजम ने कहा कि मैं क्रिकेट का लुत्फ उठाता हूं और गलतियों को सुधारने की कोशिश करता हूं, मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या कहते हैं, मुझे टीम के लिए अच्छा करना है। बाबर आजम ने कहा कि मेरा फोकस टीम को जिताने पर है. गौरतलब हो कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से मुल्तान में खेला जाएगा.