दिल्ली:
भारत में होने वाले ODI विश्व कप में पाकिस्तान टीम के भारत आकर खेलने का मामला अब भी विवादों में है, एशिया कप कप लेकर पाकिस्तान कई बार कह चूका है कि भारत अगर एशिया कप खेलने पाकिस्तान आएगा तो पाकिस्तान भी भारत विश्व कप खेलने जायेगा। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वो एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगा। बहरहाल खबरों के मुताबिक भारत के एशिया के सभी मैच किसी तीसरे देश में खेले जायेंगे। वहीँ भारत में होने वाले विश्व कप में पाकिस्तान के खेलने को लेकर अब जो नयी खबर मीडिया में आयी है उसके मुताबिक पाकिस्तान भारत आने को तैयार हो गया मगर वो कोलकाता या चेन्नई में अपने मैच खेलना चाहता है, खबर के मुताबिक पीसीबी ने इस बारे में ICC को सूचित भी कर दिया है. हालाँकि इस खबर की अभी तक कहीं से पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और इसके लिए 12 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनमें चेन्नई और कोलकाता भी शामिल हैं। बाकी 10 वेन्यू अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद और धर्मशाला हैं। सूत्रों ने बताया है कि इस बारे में बातचीत अभी ICC के लेवल पर हो रही है। यानी PCB ने अपनी यह पसंद ICC के साथ शेयर की है।

खबर के मुताबिक BCCI इसके लिए नॉर्थ और साउथ का एक एक सेंटर सिलेक्ट कर सकता है। एशिया कप को लेकर चल रही खींचतान के बीच पाकिस्तान से खबर आई थी कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा एशिया कप के लिए नहीं करती है तो पाकिस्तानी टीम भी वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर सकती है। पाकिस्तान टीम आखिरी बार 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ईडन गार्डन्स में खेली थी। पाकिस्तान का मुकाबला भारत के खिलाफ हुआ था। इसमें भारत 6 विकेट से जीता था।