स्पोर्ट्स डेस्क
सारी संभावनाओं को धत्ता बताते हुए पाकिस्तान ने टी 20 विश्व कप के फाइनल 4 में जगह बना ली है. इस मामले में उनकी नीदरलैंड ने भरपूर मदद की और आज दिन के पहले मैच में उसने साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर पाकिस्तान के लिए उम्मीदें बनाई। ज़िम्बाब्वे से मैच हारने के बाद पाकिस्तान के आगे जाने को सभी ने ख़ारिज कर दिया था, यहाँ तक कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज भी पाकिस्तान टीम की ज़बरदस्त खिंचाई कर रहे थे लेकिन पाकिस्तान की टीम ने थोड़ा भाग्य का साथ लेते हुए अपने आखरी तीन मैचों में लगातार जीत हासिल कर आलोचनाओं का ज़ोरदार जवाब दिया। पहले पाकिस्तान के गेंदबाज़ों बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरुआत के बावजूद एक छोटे स्कोर पर रोक दिया वहीँ बाद में बल्लेबाज़ों ने 11 गेंद पहले 128 के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह इस वर्ल्ड कप का एक तरह से क्वार्टरफाइनल मुकाबला था, जिसमें बांग्लादेश फेल हो गया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 127 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से नजमुल हुसैन शंतो ने 54 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका साथ कोई बल्लेबाज नहीं दे पाया. शंतो के बाद सबसे ज्यादा रन आफिफ हुसैन ने बनाए, उन्होंने 24 रनों की पारी खेली.

पाकिस्तान ने इस छोटे लक्ष्य को पाने के लिए सधी हुई शुरुआत की और बाबर-रिजवान की जोड़ी ने 57 रन जोड़े. बाबर आजम ने यहां 25 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 32 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान के लिए असली कमाल मोहम्मद हैरिस ने किया, जिन्होंने फंसे हुए मैच में 18 बॉल में 31 रन बनाए. इस पारी की वजह से आखिरी के 3 ओवर में चीज़ें पाकिस्तान के लिए आसान हो गईं और वह सेमीफाइनल में पहुंच गई.