स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद एक संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने Never say never! कहा है, यह मेसेज उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किया है. अपने संदेश में बाबर आजम ने दुआओं में टीम को याद करने की गुजारिश की है.

बाबर आजम ने अपने पोस्ट के साथ खिलाड़ियों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. पाकिस्तानी टीम एडिलेड में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 5 विकेट के नुकसान पर 11 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

बता दें कि यह पाकिस्तान की पिछले तीन मैचों में लगातार जीत है, जबकि सुपर 12 के पहले दो मैचों में उसे भारत और ज़िम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. विशेषकर ज़िम्बाबवे से हार के बाद लोगों ने पाकिस्तान टीम को विश्व कप से बाहे मान लिया था. कप्तान बाबर आज़म पूर्व पाकिस्तानी खिलाडियों की तनक़ीद का निशाना बन रहे थे यहाँ तक कि शाहीन आफरीदी के पहले दो मैचों में विकेट न लेने से उनको लेकर टीम मैनेजमेंट की बड़ी आलोचना हो रही थी लेकिन तीसरे मैच से शाहीन ने विकेट लेने शुरू किये तो लगातार लेते चले गए.

आलोचनाओं से दुखी बाबर आज़म ने सेमीफाइनल में पहुँचने के बाद ये पैग़ाम जारी कर शायद उन लोगों को जवाब दिया है जो उनपर लगातार हमला कर रहे थे.