स्पोर्ट्स डेस्क
कहा जाता है कि पाकिस्तान में तेज़ गेंदबाज़ों की खेती होती है मगर यह कितनी हैरानी की बात है कि उसी पाकिस्तान की टीम के किसी भी तेज़ गेंदबाज़ को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में एक विकेट नसीब नहीं हुआ जबकि इंग्लैंड पूरे 20 विकेट आउट हुए. जबकि इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों 12 विकेट चटकाकर अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत में अहम् रोल निभाया.

मुल्तान टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2, मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन ने 1-1 विकेट लिया, जबकि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने कोई विकेट नहीं लिया। दूसरी पारी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने 14 ओवर फेंके, लेकिन उन्हें इस पारी में भी कोई विकेट नहीं मिला. मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 4, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने क्रमश: 2 और 2 विकेट लिए।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 26 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लिश टीम को 3 मैचों की सीरीज में 2 जीरो का निर्णायक फायदा हुआ है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 17 दिसंबर से कराची में शुरू होगा।