राजनीति

विपक्षी दलों ने संसद भवन से विजय चौक तक तिरंगा मार्च निकाला

दिल्ली:
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले और संसद से राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर बजट सत्र के आखिरी दिन संसद भवन से विजय चौक तक तिरंगे झंडे के साथ मार्च किया। मार्च में अन्य सांसदों के साथ यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। तिरंगा मार्च के बाद विपक्षी दलों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रेस से बात करते हुए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी सरकार कभी भी जो कहती है उसका पालन नहीं करती है। मिसाल के तौर पर 50 लाख करोड़ का बजट 12 मिनट में पास कर दिया गया। वह हमेशा कहा करते थे कि विपक्षी दलों को संसद चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन सत्ता पक्ष ने अड़ंगा लगा दिया। जब भी हम बोलने के लिए उठते थे और हम नोटिस देते थे। नोटिस पर चर्चा की मांग करते थे। फिर उन्होंने हमें बोलने नहीं दिया। ऐसा पहली बार हुआ कि सत्ता पक्ष ने ही संसद को चलने नहीं दिया। इसके पीछे कारण यह है कि हमने जो मुद्दे उठाए हैं, खासकर अडानी से जुड़े मुद्दे।

उन्होंने कहा कि 18 से 19 पार्टियों ने मिलकर इस साझा मुद्दे को उठाया. मुद्दा यह है कि अडानी को इतना महत्व क्यों दिया जा रहा है। कैसे महज ढाई साल में 12 लाख करोड़ रुपए हो गई अडानी की संपत्ति? सरकार से पैसा लिया, एलआईसी से लिया। बैंकों से लिया। उन्होंने सरकारी धन और सार्वजनिक क्षेत्र की संपत्तियां खरीदीं। यानी पैसा भी सरकार का और जायदाद भी सरकार की। वह धन का सृजन करता चला गया। इतनी बड़ी संपत्ति वाला देश या विदेश में कोई आदमी नहीं होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि वह (अडानी) किन देशों के प्रधानमंत्रियों और उद्योगपतियों से मिले? इस पर चर्चा होनी चाहिए। हम जेपीसी की मांग कर रहे हैं। इसमें उनका कोई नुकसान नहीं हुआ। अगर उनके पास बहुमत है तो और लोग आपके साथ होंगे। इसके बावजूद मोदी सरकार जेपीसी से क्यों डरती है?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से लड़ना हमारा काम है। अगर सरकार नहीं मानती है, तो यह हठधर्मिता है। सरकार को हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए, जवाब देना चाहिए। लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो विपक्ष की भी सुननी चाहिए।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024