लखनऊ
भारत की अग्रणी क्षेत्रीय विमानन कंपनी फ्लाईबिग एयरलाइन ने सोमवार को ‘उड़ान हर किसी के सपनों को पंख दे’ अभियान शुरू करने की घोषणा की। इस अभियान के तहत, क्षेत्रीय हवाई यात्रियों को महज 99 रुपये* किराये में अलीगढ़ से लखनऊ के बीच का सफर करने का मौका मिलेगा। फ्लाईबिग, बिग चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड (बीसीपीएल) का हिस्सा है। कंपनी अभी लखनऊ-अलीगढ़ मार्ग पर 19 सीट वाले विमान का संचालन कर रही है।

‘उड़ान हर किसी के सपनों को पंख दे’ अभियान समावेशी विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसका लक्ष्य आर्थिक सशक्तिकरण के लिए देशभर में हवाई यात्रा तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करना है। अलीगढ़-लखनऊ मार्ग से शुरू होने वाले इस अभियान का जल्द ही उत्तर प्रदेश के अन्य गंतव्यों, मसलन आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती आदि तक विस्तार किया जाएगा। यह अभियान आम नागरिकों पर पारंपरिक हवाई किराये का बोझ डाले बगैर उन्हें क्षेत्रीय उड़ान सेवाएं उपलब्ध कराने की फ्लाईबिग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

‘उड़ान हर किसी के सपनों को पंख दे’ अभियान के तहत फ्लाईबिग अलीगढ़, लखनऊ, आजमगढ़, श्रावस्ती और चित्रकूट जैसे मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 1000 सीटें आरक्षित करेगी। कर और शुल्क मिलाकर कुल किराया 354 रुपये होगा, जिसमें पांच रुपये जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) और 250 रुपये सरकारी शुल्क शामिल है। यह अभियान यात्रियों को उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आकर्षक स्थलों का दीदार करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा। फ्लाईबिग की आरक्षित सीटों के जरिये, यात्री अपने परिवार के साथ कम खर्च में लखनऊ, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट और श्रावस्ती जैसी लोकप्रिय जगहों की सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

इस अभियान के तहत पहली उड़ान सोमवार को दोपहर 12 बजे अलीगढ़ हवाई अड्डे से रवाना हुई। निकट भविष्य में उक्त अभियान के तहत कई और उड़ानें संचालित की जाएंगी। फ्लाईबिग अगले तीन महीनों में 99 रुपये किराये के तहत 1000 सीटें उपलब्ध कराएगा।

फ्लाईबिग के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, संजय मांडविया ने कहा : “हमारा मकसद यह सुनिश्चित करना है कि क्षेत्रीय हवाई यात्रा हर व्यक्ति के लिए सुलभ और किफायती हो, फिर चाहे उनकी आर्थिक पृष्ठभूमि जो भी हो। हमारा दृढ़ विश्वास है कि किफायती हवाई यात्रा देशभर में आर्थिक विकास को गति दे सकती है। फ्लाईबिग क्षेत्रीय हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के भारत सरकार के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुझे यकीन है कि यह अभियान नये अवसर पैदा करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देशभर में समावेशी विकास को गति प्रदान करने के लिए व्यक्तियों और व्यवसायों को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।”

फ्लाईबिग हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी परिचालन क्षमता में इजाफा करने की दिशा में अग्रसर है। कंपनी को अगले दो-तीन वर्षों में यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। फ्लाईबिग यूपी में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रोजाना 30 उड़ानें संचालित करने का लक्ष्य रखती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से उत्तर प्रदेश जैसे-जैसे एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है, फ्लाईबिग अपने ग्राहकों तक उड़ान योजना का लाभ पहुंचाने के लिए तैयार है। यह दृष्टिकोण न केवल हवाई यात्रा की बढ़ती मांग से निपटेगा, बल्कि पूरे राज्य में यात्रियों को सुविधाजनक एवं किफायती हवाई सफर का लुत्फ उठाने का मौका भी देगा।

पूरे भारत में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में सामने आता है। यह अभियान संभावित रूप से रोजगार सृजन, व्यापार विस्तार और समग्र आर्थिक विकास के द्वार खोलेगा। हवाई यात्रा तक बेहतर पहुंच न केवल लोगों और सामान की आवाजाही तथा सेवाओं की आपूर्ति को सुविधाजनक बनाती है, बल्कि व्यापार और निवेश के अवसरों को भी बढ़ावा देती है।

संजय मांडविया ने कहा : “जैसे-जैसे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा, बुनियादी ढांचे के विकास, पर्यटन को बढ़ावा देने और नये बाजारों की स्थापना की संभावनाएं खुलेंगी। कनेक्टिविटी के मामले में यह समग्र दृष्टिकोण विभिन्न क्षेत्रों की अप्रयुक्त क्षमताओं का इस्तेमाल करने का भरोसा दिलाता है, जिससे पूरे देश में समृद्धि एवं समावेशिता सुनिश्चित करने के प्रयासों को गति मिलेगी।”