टीम इंस्टेंटखबर
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन सदन, नई दिल्ली को पत्र लिखकर न्यूज चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है।

नरेश उत्तम पटेल ने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनावों की तारीखों का ऐलान 8 जनवरी 2022 को हो गया है, प्रथम चरण का नामांकन समाप्त हो गया है। प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगे, अन्तिम चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को होगा, जब कि मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी, कई न्यूज चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे है जिससे मतदाता भ्रमित हो रहा है, और चुनाव प्रभावित हो रहा है यह कार्य आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

श्री पटेल ने मांग की है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए न्यूज चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाय।

गौरतलब है कि कुछ चैनलों पर इन ओपिनियन पोल्स को सीधे प्रदेश का चुनावी पोल न दिखाकर यह दिखाया जा रहा है कि आज लोकसभा का चुनाव हो जाय तो केंद्र में भाजपा को कितनी सीटें मिलेंगी. या फिर मोदी जी की लोकप्रियता घटी या बढ़ी, या फिर पीएम उम्मीदवार की पहली पसंद कौन. यहाँ तक कि फलां प्रदेश मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में कौन कितना लोकप्रिय। यह सब वह तरीके हैं जिन्हें चुनाव को प्रभावित करने का हथियार माना जाता है. चुनाव आयोग की सारी आचार संहिताओं का तोड़ इनके पास है.