अदनान
नाटिंघम टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली को 9वीं बार अपना शिकार बनाकर टेस्ट में विकेटों के हिसाब से एंडरसन एक और पड़ाव पर पहुँच गए हैं। एंडरसन ने अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकटों की बराबरी कर ली है, इसका मतलब यह हुआ कि उनसे आगे अब मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न (708 विकेट) ही हैं। मुरली की बात तो मुश्किल है पर शेन वार्ने को पार पाने की अभी उनमें क्षमता और हौसला है.

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लगातार गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। भारत ने चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 125 रन बनाये हैं और वह इंग्लैंड के 183 रन से 58 रन पीछे है।

भारत का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 97 रन था लेकिन उसने 15 रन के अंदर रोहित शर्मा (107 गेंदों पर 36), चेतेश्वर पुजारा (चार), विराट कोहली (शून्य) और अजिंक्य रहाणे (पांच) के विकेट गंवा दिये। रोहित लंच से ठीक पहले आउट हुए जिसके बाद एंडरसन (15 रन देकर दो) ने कहर बरपाया।