रियाद: हज और उमराह के सऊदी मंत्रालय ने हज 2021 की नीति की घोषणा कर दी है। कोरोना वायरस के कारण हज यात्रियों के लिए गाईडलाइन्स का पालन अनिवार्य कर दिया गया है।

नई गाइडलाइन्स के के अनुसार, हज और उमराह के सऊदी मंत्रालय ने हज 2021 को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिसके तहत सऊदी अरब में रहने वाले विदेशी और सऊदी नागरिक ही इस साल हज कर सकेंगे। 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को हज अदा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हज नीति के मुताबिक कोरोना पाबंदियों के चलते सिर्फ 60,000 लोगों को हज करने का निर्देश दिया गया है. वैश्विक महामारी से खुद को बचाने के लिए सभी हज यात्रियों का टीकाकरण कराना होगा।