नई दिल्ली: OnePlus Nord स्मार्टफोन ऐमजॉन प्राइम डे सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। ऐमजॉन इंडिया पर 6 से 7 अगस्त के बीच चली ऐमजॉन प्राइम डे सेल में वनप्लस के इस सस्ते लेटेस्ट डिवाइस को सबसे ज्यादा खरीदा गया। वनप्लस नॉर्ड 5जी टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है।

वनप्लस नॉर्ड को पिछले महीने लॉन्च किया गया है। और ऐमजॉन प्राइम डे सेल में इसे पहली बार ओपन सेल में उपलब्ध कराया गया। वनप्लस नॉर्ड के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। वनप्लस नॉर्ड को ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स कलर में उपलब्ध कराया गया है। 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सितंबर की शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

वनप्लस नॉर्ड में 765G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.44 इंच फुल एचडी+ फ्लूड एमोलेड स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 6, 8 व 12 जीबी रैम है। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

फोन में 48 मेगापिक्सल मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 4115mAh बैटरी है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 10.5 पर चलता है।