टेक गुरु मोंटू
वनप्लस ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nord 2 5G लॉन्च किया है. इसमें पिछले OnePlus Nord के मुकाबले कई अपग्रेड किए गए हैं. इसमें ज्यादा बड़ा प्राइमेरी कैमरा, बड़ी बैटरी और तेज चार्जिंग शामिल है. OnePlus Nord 2 5G कंपनी का पहला फोन है, जो मीडिया टेक SoC प्रोसेसर के साथ आता है. Nord 2 5G के साथ, चीनी कंपनी ने OnePlus Buds Pro भी पेश किए हैं, जो उसके ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड हैं.

OnePlus Nord 2 5G की भारतीय बाजार में कीमत 27,999 रुपये बेस 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. जबकि, फोन के 8GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 29,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB मॉडल को 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. OnePlus Nord 2 5G अमेजन और OnePlus.in, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और रिटेल पार्टनर्स के जरिए 28 जुलाई से उपलब्ध होगा.

OnePlus Nord 2 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा f/1.88 लेंस के साथ, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.25 लेंस के साथ और 2 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.5 लेंस के साथ शामिल है.

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा f/2.45 लेंस के साथ दिया गया है.

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 के साथ OxygenOS 11.3 मौजूद है. इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस फ्लुड AMOLED डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल और 20:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ है. स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडिया टेक Dimensity 1200-AI SoC प्रोसेसर है. इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं. इसमें नॉयस कैंसेलेशन सपोर्ट भी है.

OnePlus Nord 2 5G में 4,500mAh की डुअल सेल बैटरी है, जो Warp Charge 65 को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि बैटरी केवल 30 मिनट में फोन को शून्य से 100 फीसदी चार्ज कर सकती है. फोन 158.9×73.2×8.25mm और 189 ग्राम वजन के साथ उपलब्ध है.