नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए केस कम दर्ज हो रहे हों मगर मौतों का ग्राफ नीचे नहीं आ रहा है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फिर से लागू लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ये जानकारी दी है। ये नियम अगले सोमवार 24 मई तक लागू रहेगा।

गौरतलब है कि राजधानी में दो सप्ताह से अधिक समय से लॉकडाउन लागू है। कोरोना के नए मामले में कमी देखने को मिल रहा है लेकिन, इससे होने वाली मौत के आंकड़े 300 से अधिक हर रोज दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, नए मामले 6 हजार के करीब दर्ज किए गए हैं।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में जारी गिरावट के बीच पिछले 24 घंटो के दौरान 3,11,170 नये मामले सामने आये हैं और इस महामारी से 4,077 लोगों की मौत हो गई है।