टीम इंस्टेंटखबर
यूपी एटीएस ने धर्मांतरण मामले में एक और गिरफ़्तारी की है। कुणाल नाम से नासिक में रहने वाले आरोपी जिसका असली नाम आतिफ है के बैंक अकाउंट में विदेशो से करोड़ो रुपये धर्मांतरण कराने के लिए आए थे। अवैध धर्मांतरण का देशव्यापी सिंडिकेट चलाने व धर्मांतरण हेतु विदेशों से हवाला के जरिए फंडिंग लेने के आरोप में एटीएस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के खाते में 20 करोड़ रुपये की राशि का आना प्रमाणित हुआ है, जिसका ब्यौरा आरोपी गढ़ नहीं दे पाए हैं।

कुणाल चौधरी उर्फ आतिफ 2 साल से कलीम सिद्दीकी के साथ धर्मांतरण गैंग में जुड़ा हुआ है और रूस से डॉक्टरी की पढ़ाई की थी और इसी दौरान धर्म परिवर्तन किया।