दुनिया

इजरायल और हमास जंग का एक महीना: अबतक गाजा में 9,488 फिलिस्तीनियों की मौत

दिल्ली:
इजरायल और हमास के बीच जंग को आज 30 दिन पूरे गए। जंग में अब तक अकेले गाजा में 9,488 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें करीब 4 हजार बच्चे और ढाई हजार महिलाएं शामिल हैं। गाजा में घायलों की संख्या 24,158 है। वहीं, वेस्ट बैंक में अब तक 152 फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। यहां घायलों की संख्या 2,100 बताई गई है। इजरायल में अब तक 1,405 लोग मारे जा चुके हैं और 5,600 लोग घायल हैं। कुल मिलाकर अब तक जंग में 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र द्वारा की जा रही सीजफायर की कोशिशें अब तक नाकाम साबित हुई हैं। अभी भी सीजफायर की कोशिशें जारी हैं।

गाजा में इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी जारी है। एक तरफ इजरायली लड़ाकू विमान गाजा में बम बरसा रहे हैं तो दूसरी तरफ गाजा में जमीन पर इजरायली फोर्स और हमास के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है। शरणार्थी शिविरों पर भी इजरायली बमबारी जारी है। गाजा के उत्तरी हिस्से में बीती रात मघाजी शरणार्थी शिविर पर इजरायली लड़ाकू विमानों ने बमबारी की। इस हमले में 30 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 100 लोग घायल हो गए। यहां मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अभी भी कई लोग इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

वहीं, जबालिया में पानी के टैंक पर इजरायली लड़ाकू विमानों ने बमबारी की है। बताया जा रहा है कि यह एक प्रमुख जल आपूर्ति टैंक था, जो जबालिया के लोगों को करीब 60 फीसदी जल आपूर्ति करता था। अब यह टैंक बमबारी में तबाह हो गया है। पानी का टैंक तबाह होने के बाद इस इलाके में फिलिस्तीनियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस इलाके को छोड़ने के अलावा यहा के लोगों के पास और कोई विकल्प नहीं है।

गाजा में दिन ब दिन हालात भयावह होते जा रहे हैं। जो लोग गाजा में रुके हुए हैं वह बमबारी में मारे जा रहे हैं। और जो लोग छोड़कर चले गए हैं उन्हें आश्रय नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि यूएनआरडब्ल्यूए आश्रयों में 530,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी शरण मांग रहे हैं। इन लोगों को यहां खाना बंटा जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के अपडेट में कहा गया है कि भीड़भाड़ की स्थिति गंभीर है। यह स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम पैदा कर रही है। यूएनआरडब्ल्यूए आश्रयों में सांस से जुड़ी बीमारी, दस्त और चिकन पॉक्स के कई मामलों की पुष्टि हुई है। इससे चिंताएं और बढ़ गई हैं। एक साथ लाखों लोगों का जमा होना खतरे से खाली नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, लोग अब यूएनआरडब्ल्यूए आश्रयों के पास सड़कों पर भी सो रहे हैं।

उधर, तेल अवीव में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी है। इजरायली सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से हमास के कब्जे से अपने बंधकों को छुड़ाने की मांग कर रहे हैं। तेल अवीव में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही सीजफायर की मांग भी की। बीते 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया थआ। इस दौरान हमास ने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। हमास के मुताबिक, इन बंधकों में 60 लोग गाजा पट्टी पर इजरायली बमबारी में मारे जा चुके हैं।

Share

हाल की खबर

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024